बच्चों की उपस्थिति कम मिली, एमडीएम में गड़बड़ी

primary Ka Master 1

बच्चों की उपस्थिति कम मिली, एमडीएम में गड़बड़ी

श्रावस्ती, । जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने प्राथमिक विद्यालय भंभरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजिका, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय का निरीक्षण किया। विद्यालय में छात्र- छात्राओं की उपस्थिति कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और शिक्षिका को फटकार लगायी और शत- प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्चों से बातचीत की। इस दौरान छात्रों को प्रतिदिन समय से विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान डीएम ने बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के उद्देश्य से एक

छात्रा को ब्लैकबोर्ड पर जोड़ व गुणा के सवाल दिये। छात्रा की ओर से सवाल सही हल करने पर जिलाधिकारी ने प्रसन्न होकर छात्रा को अपना पेन भेंट किया। जिससे छात्रा बहुत खुश हुई।

निरीक्षण के दौरान ही जिलाधिकारी ने पाया कि मिड डे मील के तहत विद्यालय में बच्चों को उपयुक्त स्थान पर भोजन नहीं खिलाया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधान शिक्षिका एवं रसोईया को कड़ी फटकार लगायी और भविष्य में ऐसी गलती दुबारा न करने की चेतावनी दी। इसके साथ ही विद्यालय में साफ-सफाई भी खराब मिली। इस पर एक बार फिर से शिक्षिका को बेहतर ढंग से विद्यालय की साफ- सफाई कराने का निर्देश दिया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *