Scholarship 2024 : कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए PM उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन स्कॉलरशिप, जानें योग्यता
PM Uchchatar Shiksha Protsahan: केंद्र सरकार ने छात्रों को पीएम उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है। यह स्कॉलरशिप कॉलेज और यूनिवर्सिटी के मेधावी छात्रों के लिए है और यह स्कॉलरशिप छात्रों को कक्षा 12वीं में प्राप्त।
PM Uchchatar Shiksha Protsahan scholarship
अब आपके सपनों को पूरा करने में आपकी आर्थिक स्थिति रुकावट नहीं बनेगी। गरीब परिवारों के छात्रों को उनकी कॉलेज की पढ़ाई पूरा करने में केंद्र सरकार मदद करेगी। केंद्र सरकार ने छात्रों को पीएम उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है।
यह स्कॉलरशिप कॉलेज और यूनिवर्सिटी के मेधावी छात्रों के लिए है और यह स्कॉलरशिप छात्रों को कक्षा 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर दी जाएगी। प्रतिवर्ष अधिकतम 82,000 नई स्कॉलरशिप का चयन किया जाता है और छात्रों को कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करने और मेडिकल एवं इंजीनियरिंग जैसे प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए प्रदान की जाती है।
योग्यता , Scholarship 2024
1. जो छात्र 10+2 पैटर्न या इसके बराबर के कक्षा 12वीं में संबंधित बोर्ड परीक्षा से संबंधित स्ट्रीम में सफल उम्मीदवारों के 80वें प्रतिशत से ऊपर हैं। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को कॉरस्पांडेंस या डिस्टेंस मोड से नहीं बल्कि रेगुलर कोर्स से पढ़ाई करनी होगी।
2. स्टूडेंट्स को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करनी होगी और इसके साथ ही छात्रों को केंद्र या राज्य की किसी भी स्कॉलरशिप का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
3. जिन लोगों की पारिवारिक आय 4.5 लाख रुपये से कम है वे स्कॉलरशिप के लिए योग्य हैं।
कितनी स्कॉलरशिप मिलेगी
वित्त वर्ष 2022-23 के अनुसार, कॉलेज और यूनिवर्सिटी कोर्सेज के पहले तीन वर्षों के लिए ग्रेजुएट लेवल पर स्कॉलरशिप दर 12 हजार रुपये प्रति वर्ष और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर 20 हजार रुपये प्रति वर्ष थी।
जो छात्र जो वोकेशनल कोर्स कर रहे हैं, और अगर पांच साल का इंटीग्रेटेड कोर्स कर रहे हैं तो उन्हें कोर्स के चौथे और पांचवे वर्ष में 20 हजार रुपये मिलेंगे। जो स्टूडेंट्स बी.टेक, बीई जैसे टेक्निकल कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं तो उन्हें ग्रेजुएशन लेवल तक 12 हजार रुपये और उसके बाद वाले वर्षों में 20 हजार हर वर्ष की दर से प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन स्कॉलरशिप मिलेगी।
Leave a Reply