UP Weather Update : यूपी के लोग हो जाएं सावधान! IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

UP Weather Alert

UP Weather Update : यूपी के लोग हो जाएं सावधान! IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश uttar pradesh में हाड़ कंपाने वाली ठंड winter की एंट्री होने वाली है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, मौसम whether एक बार फिर से करवट लेने जा रहा है.मौसम विभाग whether department की मानें तो प्रदेश के कई जिलों district में बारिश rain हो सकती है. इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया जा चुका है. यूपी UP पर भी फेंगल तूफान का असर देखा जा सकता है. अगले कुछ दिनों days में तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

यूपी में बारिश का अलर्ट! , UP Weather Update

मौसम विभाग whether department के जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 8-9 दिसंबर को गाजियाबाद समेत कई जिलों में बारिश rain की संभावना जताई गई है. बारिश rain के साथ ही तेज हवाएं भी चलेगी. जिसकी वजह से एकाएक ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. हवा की रफ्तार 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रहेगी. इस दौरान भी प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहेगा।

कल का मौसम
कल का मौसम

इन जिलों में होगी बारिश

यूपी uttar pradesh के इन जिलों district में बारिश rain का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें राजधानी लखनऊ समेत गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा, सहारनपुर, शामली, रामपुर, बिजनौर, बदायूं, अमरोहा, पीलीभीत, मुरादाबाद, अंबेडकनगर, सुल्लातनपुर, अयोध्या, कानपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, शाहजहांपुर, बरेली, हरदोई, बहराइच, गोंडा, अमेठी, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर महाराजगंज शामिल है

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *