Primary Ka Master

Primary ka master: छात्र संख्या कम देख बीएसए ने जताई नाराजगी

Primary ka master: छात्र संख्या कम देख बीएसए ने जताई नाराजगी
Written by Ravi Singh

Primary ka master: छात्र संख्या कम देख बीएसए ने जताई नाराजगी

दुदही। क्षेत्र के पडरौन मडूरही स्थित संविलियन विद्यालय सहित क्षेत्र के पांच विद्यालयों का शनिवार को बीएसए ने निरीक्षण किया। विद्यालयों में छात्र संख्या कम देख बीएसए ने नाराजगी जताई और छात्र संख्या बढ़ाने का निर्देश के साथ वेतन रोकने की चेतावनी दी।

Primary ka master: छात्र संख्या कम देख बीएसए ने जताई नाराजगी

Primary ka master: छात्र संख्या कम देख बीएसए ने जताई नाराजगी

बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्या सबसे पहले उच्च प्राथमिक विद्यालय दुदही का निरीक्षण किया। यहां प्रधानाध्यापक विद्या सिंह सहित सभी शिक्षक उपस्थित मिले। इसके बाद संविलियन विद्यालय पडरौन मड़ूड़ही, बांसगांव पिपरा टोला, प्राथमिक विद्यालय कामिल टोला, प्राथमिक विद्यालय बांसगांव नंंबर दो का निरीक्षण किया। उनके निरीक्षण के दौरान संविलियन विद्यालय पडरौन मड़ूड़ही में डेस्क बेंच, उपस्थिति पंजिका, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिन विद्यालयों में छात्र उपस्थिति कम मिली उन विद्यालयों को शिक्षकों को छात्र संख्या बढ़ाने का निर्देश देते हुए चेताया कि यदि अगले निरीक्षण में छात्र संख्या कम मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वेतन बाधित किया जाएगा।

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join