इन संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश, प्रदर्शन में शामिल होना पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होते ही एक्शन शुरू
लखनऊ: लखनऊः Order to Fire Contract Employees From Job बिजली कंपनियों के निजीकरण के विरोध सहित कई मांगों को प्रदर्शन कर रहे बिजली विभाग vibhag के संविदा कर्मचारियों Samvida karmachari की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।प्रदर्शन में शामिल संविदा कर्मचारियों Samvida karmachari पर अब एक्शन लिया जा रहा है। वाराणसी के विद्युत उपकेंद्र मैदागिनी पर तैनात कई कर्मचारियों को बर्खास्तगी का आदेश मिला है। इस तरह के आदेश मिलने के बाद आंदोलनरत कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया है।
Order to Fire Contract Employees From Job वाराणसी के विद्युत उपकेंद्र मैदागिनी पर तैनात कर्मचारी को कंसल्टेंट कंपनी company के प्रोजेक्ट मैनेजर की ओर से मिले सेवा समाप्ति के आदेश में लिखा है कि धरना-प्रदर्शन के वायरल वीडियो video में आपकी उपस्थिति पाई गई है
जबकि कंपनी का सख्त निर्देश है कि कोई भी निविदा कर्मचारी अपने काम को छोड़कर किसी भी धरना-प्रदर्शन में शामिल नहीं होगा। आपके धरना-प्रदर्शन में शामिल होने से विभाग की विद्युत व्यवस्था प्रभावित हुई है और टीडीएस TDS मैनेजमेंट कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड की छवि धूमिल हुई है। इसलिए आपको दोषी मानते हुए आपकी सेवा को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है।
Leave a Reply