समस्त BSA, BEO, DCT, SRG, ARP, शिक्षक संकुल, एवं प्रधानाध्यापक कृपया ध्यान दें

औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिले 8 अध्यापक,बीएसए ने रोका वेतन

समस्त BSA, BEO, DCT, SRG, ARP, शिक्षक संकुल, एवं प्रधानाध्यापक कृपया ध्यान दें

आप अवगत हैं कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत *निपुण विद्यालय के चयन हेतु डी० एल० एड० प्रशिक्षुओं द्वारा माह दिसम्बर , 2024 के दूसरे सप्ताह में आकलन* किया जाना प्रस्तावित है । तत्क्रम में माह दिसम्बर, 2024 में आकलन हेतु विद्यालयों का नामांकन किये जाने के लिए निर्देश प्रेषित गये हैं।

👉 *अद्यतन 9,700 विद्यालयों द्वारा नामांकन किया गया है, यह अत्यंत खेदजनक स्थिति है।* _(जनपदवार सूची संलग्न है)_

अतः निर्देशित किया जाता है कि माह *दिसम्बर, 2024 में आकलन हेतु इच्छुक समस्त प्रधानाध्यापकों / शिक्षकों को प्रेरित करें कि प्रेरणा पोर्टल पर उपलब्ध DCF में 05 दिसम्बर, 2024 तक अनिवार्य रूप से नामांकन सुनिश्चित करें।*

*आज्ञा से*,

*महानिदेशक*

*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *