बाथरूम जाने के बाद छात्रा ने की ऐसी हरकत…शिक्षक को आ गया गुस्सा, पीटते-पीटते तोड़ दिया हाथ

chhatara ka taugdha hatha 790147b113be71bcc3b8d44b1abcc4ab

बाथरूम जाने के बाद छात्रा ने की ऐसी हरकत…शिक्षक को आ गया गुस्सा, पीटते-पीटते तोड़ दिया हाथ

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद स्थित एक स्कूल School में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छात्रा को बाथरूम जाने के बाद हाथ न धोना भारी पड़ गया। हेड मास्टर headmaster ने छात्रा की पिटाई कर दी। इससे छात्रा के हाथ में फ्रैक्चर हो गया। घटना की तहरीर छात्रा की बहन ने थाना पुलिस को दी है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।गांव मोहम्मदपुर मांडई निवासी अनीसा बेगम की नातिन रिया कंपोजिट विद्यालय vidyalay मोहम्मदपुर माडई में कक्षा 2 की छात्रा है। अनीसा बेगम का आरोप है कि बुधवार को उसकी नातिन पढ़ाई करने के दौरान विद्यालय vidyalay में लघुशंका के लिए गई थी। वहां से आने के बाद उसने हाथ नहीं धोये। बस इसी बात से नाराज होकर विद्यालय की हेड मास्टर headmaster ने रिया की पिटाई कर दी। इससे रिया के हाथ में फ्रैक्चर हो गया।

छात्रा ने घटना की शिकायत परिजनों से की। शुक्रवार Friday को जब मामले की जानकारी हेड मास्टर से की गई, तो उसने छात्रा का नाम विद्यालय vidyalay से काटे जाने की धमकी दे दी। इसके चलते छात्रा की बहन अनीसा बेगम ने घटना की तहरीर थाना पुलिस Police को दी है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *