फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र मिलने पर शिक्षिका बर्खास्त, पढ़िए पूरा मामला

By Ravi Singh

Published on:

फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र मिलने पर शिक्षिका बर्खास्त, पढ़िए पूरा मामला

महाराजगंज: बीएसए BSA श्रवण कुमार गुप्ता ने फर्जी टीईटी TET प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रही सदर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय vidalaya पड़री बुजुर्ग में तैनात सहायक अध्यापिका सुमन यादव को बर्खास्त कर दिया है।यह कार्रवाई शिकायत के बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। बीएसए BSA ने बीईओ BEO सदर को बर्खास्त शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर FIR दर्ज कराने का आदेश दिया है।

Fake Teacher

बीएसए BSA ने बताया कि शिक्षिका सुमन यादव के खिलाफ कूटरचित ढंग से नियुक्ति कराने की शिकायत मिली थी। आरोप था कि शिक्षिका जिस अनुक्रमांक वाले टीईटी TET प्रमाण पत्र लगाई है, उस रोल नंबर पर ऊषा सैनी का नाम है और वह अभ्यर्थी टीईटी परीक्षा exam उत्तीर्ण नहीं है। जांच में शिकायत सही मिलने पर शिक्षिका को नोटिस notice जारी कर अपना पक्ष रखने का आदेश जारी किया गया था। जांच रिपोर्ट report के आधार पर उसे बर्खास्त कर दिया गया।

बीएसए BSA श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि सदर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय vidalaya पड़री बुजुर्ग में तैनात सहायक अध्यापिका सुमन यादव की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा की शिकायत मिली थी। जांच में शिकायत सही मिलने पर जांच रिपोर्ट के आधार पर बर्खास्त कर दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी BEO को दी गई है।

 

Leave a Comment