Lekhpal Bharti 2024 : लेखपाल भर्ती जल्द शुरू होने की उम्मीद
प्रयागराज। लेखपाल भर्ती जल्द शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए राजस्व परिषद ने सभी मंडलायुक्त को पत्र जारी कर वर्ष 2020-21 से लेकर वर्ष 2024-25 तक रिक्त हुए लेखपाल के पदों की गणना करते हुए अधियाचन मांगा गया है। अधियाचन त्रुटिहीन हो, सो लखनऊ स्थित परिषद कार्यालय में 11 नवंबर मंडलवार बैठक बुलाई गई है।
Lekhpal Bharti Update 2024
राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के आयुक्त एवं सचिव की ओर से सभी मंडलायुक्तों को जारी पत्र में कहा गया है कि पूर्व में चयन वर्ष 2020-21, 2021-22 व 2023-24 का अधियाचन परिषद को उपलब्ध कराया गया था। उसमें कुछ मंडलों ने दिव्यांग श्रेणी के पदों के पुनरचिह्नह्मांकन के फलस्वरूप श्रेणीवार पदों की गणना में रोस्टर का पालन नहीं किया है।
इस वजह से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अधियाचन पर आपत्ति दर्ज कराई है। मंडलायुक्त से कहा गया है कि लेखपाल पद पर चयन प्रक्रिया शुरू करने के लिए चयन वर्ष 2020- 21, 2021-22 व 2022-23 के साथ 2023-24 और 2024-25 का अधियाचन भी 12 नवंबर तक परिषद कार्यालय में उपलब्ध करा दिया जाए। पूर्व में उपलब्ध कराए गए अधियाचन में कुछ त्रुटियां थीं, जिसकी वजह से आयोग की ओर से बार-बार पूछताछ की जाती है।
आयोग को त्रुटिहीन अधियाचन उपलब्ध कराया जा सके, सो 11 नवंबर को राजस्व परिषद कार्यालय में मंडलवार बैठक की जाएगी।