69000 SHIKSHAK BHARTI:69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने धरना स्थल पर दीप जलाकर मनाई दिवाली, बनाई यह रंगोली

By Ravi Singh

Published on:

69000 SHIKSHAK BHARTI

69000 SHIKSHAK BHARTI:69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने धरना स्थल पर दीप जलाकर मनाई दिवाली, बनाई यह रंगोली

69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति की मांग को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी लंबे समय से लगातार आंदोलनरत हैं। बृहस्पतिवार को दीपावली के अवसर पर इन अभ्यर्थियों ने ईको गार्डन धरना स्थल में रंगोली बनाकर व दीप जलाकर दीपावली मनाई।

यह अभ्यर्थी पिछले 4 वर्षों से धरना स्थल ईको गार्डन में ही दीपावली और होली जैसे प्रमुख त्यौहार मनाते हैं। इन अभ्यर्थियों कहना है कि जब तक इन्हें न्याय नहीं मिल जाता तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।

69000 SHIKSHAK BHARTI

आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि पिछले 4 वर्षों से इसी ईको गार्डन में होली, दीपावली रक्षाबंधन, मकर संक्रांति आदि पर्व मनाते आ रहे हैं। यह केवल सरकार की नाकामी की वजह से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को करना पड़ रहा है।

अमरेंद्र पटेल ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी हर न्यायिक स्तर से जीत मिलने के बाद भी खानाबदोश की जिंदगी जी रहे हैं। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग से लेकर हाईकोर्ट डबल बेंच तक ने न्याय देते हुए सरकार को सुझाव दिया कि वह 69000 शिक्षक भर्ती में हुई विसंगति का सुधार करते हुए नई सूची बनाकर अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे।

किंतु सरकार अपनी है हठधर्मिता पर अड़ी हुई है, जिसके कारण हम अभ्यर्थी कई साल से सड़क पर दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। साथ ही अपने परिवार से दूर इस तरह त्यौहार मनाने के लिए मजबूर हैं।

Leave a Comment