69,000 शिक्षक भर्ती : आरक्षण प्रभावितों ने की याची लाभ दिलाने की मांग, आज है सुनवाई
69,000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने चारबाग स्थित एक धर्मशाला में बैठक की। इसमें पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप ने बताया कि 12 फरवरी को आरक्षण घोटाले की सुनवाई है।
ऐसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हैं कि भर्ती में कोर्ट में याची लाभ का प्रस्ताव प्रस्तुत कर याची लाभ देने की पहल करें। प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह ने कहा कि इसके लिए अभ्यर्थियों ने सीएम को पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा कि भर्ती में उन्हें याची लाभ देकर इस मामले का निस्तारण कर दिया जाए। यदि प्रदेश सरकार की तरफ से कोर्ट में याची लाभ का प्रस्ताव पेश कर दिया जाता है तो इस विवाद का निस्तारण भी पूरी तरह से याची लाभ देकर हो जाएगा।
बैठक में प्रदेश महासचिव पुष्पेंद्र सिंह जेलर, महिला सभा उपाध्यक्ष पूनम यादव, कैलाश, रामविलास यादव, धर्मवीर सिंह, सत्यवीर सिंह, दीपक, दीपिका राजपूत, वैशाली, संदीप सिंह आदि मौजूद थे।
Leave a Comment