20 से ज्यादा जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, दो-तीन दिन बाद से बढ़ेगी ठंड, पूरे प्रदेश में होगा घना कोहरा

By Ravi Singh

Published on:

कल का मौसम

20 से ज्यादा जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, दो-तीन दिन बाद से बढ़ेगी ठंड, पूरे प्रदेश में होगा घना कोहरा

लखनऊ। तराई के इलाकों में रविवार की सुबह घना कोहरा होने के आसार हैं। मौसम विभाग whether department ने 20 से ज्यादा जिलों District के लिए घने कोहरे का अलर्ट Alert जारी किया है। हालांकि, दिन में गुनगुनी धूप रहेगी। दिन व रात के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने का अनुमान है।

शनिवार को मुरादाबाद में कोहरे से दृश्यता 100 मीटर तक सिमट गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अगले दो से तीन दिन मौसम Whether में स्थिरता रहेगी। इसके बाद तापमान में गिरावट के साथ ही प्रदेश भर में घना कोहरा देखने को मिलेगा। शनिवार कोउरई में सर्वाधिक 29.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। वहीं, अयोध्या में सबसे कम 8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

कल का मौसम
कल का मौसम

इन जिलों के लिए अलर्ट

मौसम विभाग whether department ने कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

Read More

शिक्षामित्र / अनुदेशक मानदेय नवीन प्रारुप, देखे एंव डाऊनलोड करें

Leave a Comment